UA-145931898-1

Pm Modi Loves The People of Himachal

Kommentare · 275 Ansichten

PM Himachal Visit: प्रधानमंत्री मोदी को हिमाचल की जनता से प्यार

PM Himachal Visit: नाचन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से लगाव व स्नेह को सभी जानते हैं। हिमाचल छोटा राज्य है और छोटों को सबसे अधिक प्यार की जरूरत होती है। जिसे प्रधानमंत्री ने बखूबी समझा है। सीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता के लिए विजयी दशवीं का दिन बहुत ही ऐतिहासिक था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में एम्स का विधिवत उद्घाटन किया व कुल्लू दशहरे में भगवान रघुनाथ के रथ के साथ चले।
 
पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल के हर दुख और जरूरत के समय साथ खड़े होते हैं। उनके नेतृत्व में देश की राजनीति का रिवाज बदला है। जहां भाजपा की सरकारें नहीं थीं, वहां भी पार्टी की सरकारें बनी हैं। पांच राज्यों में भाजपा फिर से सत्ता में आई है। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में भी पीएम नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से रिवाज बदलेगा। सीएम जयराम ने कहा कि पीएम मोदी ने हिमाचल के विकास को जो गति दी है, उसे प्रदेश की जनता हमेशा याद रखेगी। पीएम नरेंद्र मोदी का अहसान प्रदेशवासी कभी नहीं चुका सकते। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का चौपर ठीक 2:20 पर होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र जासन के मैदान में उतरा। जहां नाचन के विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
 
उसके उपरांत वह ख्योड़ पहुंचे जहां सभी विभागों व लोगों ने तोरण द्वार लगाकर बाजे गाजे से साथ अभिनंदन किया। उन्होंने सभा स्थल से एक साथ विभिन्न कार्यों व योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने ख्योड़ से मुख्यमंत्री 11 करोड़ की लागत से बने कलस्टर विश्वविद्यालय के भवन, साढ़े तीन करोड़ रुपये से बने विकास खण्ड गोहर के भवन, चैलचौक पंचायत में एक करोड़ रुपये से बने मुख्यमंत्री लोक भवन, गोहर में 60 लाख से बने खंड शिक्षा कार्यालय, 20 लाख से निर्मित सेरी पंचायत भवन का विधिवत उद्घाटन करेंगे। साथ ही गोहर में 100 विस्तरों के नागरिक अस्पताल गोहर का शुभारंभ भी करेंगे।
 
इसके अलावा कोट में 2 करोड़ से बनने वाले गौसदन का पुल का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने गोहर से बद्दी के बस सेवा, स्कूल, कॉलेज व आईटीआई के छात्रों के लिए मुद्रिका बस लगाने की घोषणा की। साथ ही विवि कैम्पस में पीजी कोर्स शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर गौसेवा समिति के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, सरदार पटेल विवि की प्रो चांसलर डॉ अनुपमा सिंह, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। 
 
Kommentare